वाराणसी में एसटीएफ को बड़ी सफलता: तीन साल से फरार कुख्यात अपराधी विनय उर्फ वासु गिरफ्तार

वाराणसी, 5 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने तीन वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में हुई संजीव त्रिपाठी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे कुख्यात अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासु उर्फ गुरु जी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चित्रकूट का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था।

एसटीएफ वाराणसी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वांछित अपराधी विनय बड़ागांव थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय वह फर्जी नाम से रह रहा था और पहचान छुपाकर लगातार ठिकाने बदल रहा था।

विनय द्विवेदी की आपराधिक पृष्ठभूमि काफी लंबी है। 2019 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र गौरव सिंह की हत्या में भी वह गिरफ्तार हो चुका है। वह कई संगीन मामलों में आरोपी रह चुका है और उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य मामलों की गुत्थी सुलझाने में भी मदद मिल सकती है।

एसटीएफ की इस कामयाबी को पुलिस विभाग ने बड़ी उपलब्धि माना है और इसे संगठित अपराध के खिलाफ एक मजबूत कदम बताया है।

TOP

You cannot copy content of this page