काशीवार्ता न्यूज़।इटावा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब एक रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। यह घटना बसरेहर क्षेत्र के निर्माणाधीन बाइपास पर घटित हुई। बस इटावा से बेवर जा रही थी और उसमें करीब 30 यात्री सवार थे। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के समय बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फुटपाथ में उतर गई, जिससे यात्री काफी घबरा गए और दो घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे।
यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब बसरेहर कस्बे में रामलीला समिति द्वारा रामबरात निकाली जा रही थी। पुलिस ने इस आयोजन के चलते यातायात का रूट डायवर्ट किया था, जिसके कारण रोडवेज बस को निर्माणाधीन बाइपास से गुजरना पड़ा। निर्माण कार्य के चलते सड़क की स्थिति अस्थिर थी, और ऐसे में बस का स्टेयरिंग फेल हो जाना बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। लेकिन बस चालक की सूझबूझ और यात्रियों की किस्मत से बड़ा हादसा टल गया।
बस के फुटपाथ में उतरते ही बस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन बस नियंत्रित अवस्था में होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस घटना के बाद यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने निर्माणाधीन बाइपास पर सावधानी बरतने और उचित सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की बात कही।