स्टांप मंत्री “ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल” का शुभारंभ किया

अब आम जनमानस दस से सौ रुपए तक के स्टाम्प ऑनलाइन क्रय कर उसका खुद ही प्रिंट कर सकता है-रविन्द्र जायसवाल

     वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में "ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल" का शुभारंभ किया गया। 
   मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब आम जनमानस सौ रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकता है। इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com OR pay.ecourts.gov.in/epay/

Salient वेबसाइट पे करना होगा एवं उसका केवाईसी सत्यापन वही डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा। स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद वो खुद ही कर पाएगा। अभी ये व्यवस्था सौ रुपए तक के स्टाम्प के लिए की गई है। इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक सुनील पटेल जी, प्रमुख सचिव लीना जौहरी, कमिश्नर स्टांप डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा डीआइजी पुनित कुमार, डीआइजी ऋषिकेश पांडे एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page