युवाओं को डिजिटल रुप से सशक्त बनाना डी.जी.शक्ति योजना का उद्देश्य : स्टांप मंत्री

वाराणसी अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, बुलानाला में प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा डी.जी.शक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत किया। प्राचार्य ने टैबलेट तथा स्मार्टफोन की दूरस्थ शिक्षा में उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश हमारा है, हम ही इसके कर्णधार हैं । हम ही इसका विकास करेंगे हम ही इतिहास रचेंगे। इसी विकास तथा इतिहास रचने के लिए युवाओं को डिजिटल रुप से सशक्त बनाना उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है । उसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नामित नोडल अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण , वाराणसी ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटली सशक्त बनाना है । इससे वो छात्राएं भी लाभान्वित हो सकेंगी जो गरीबी के अभाव में शिक्षा छोड़ देती है। वो इसके माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्राप्त कर सकेगी और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ने छात्राओं को आशीर्वचन दिए।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ श्रृंखला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र , काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माध्यम से एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. श्रवण कुमार पांडेय ने छात्राओं को इग्नू अध्ययन केंद्र में चलने वाले कोर्स एवं पाठ्यक्रमों से अवगत कराया। समन्वयक प्रो.मिथिलेश सिंह ने इग्नू अध्ययन केंद्र के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला। संचालन प्राचीन प्रवक्ता डॉ.सरला सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनीता पांडेय ने किया ।

TOP

You cannot copy content of this page