सलमान अली के गानों पर जमकर झूमे श्रीनगर कॉलोनी वाले

कड़ाके की ठंड के बावजूद लोहड़ी उत्सव में जमे रहे लोग

वाराणसी(काशीवार्ता)। श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति द्वारा श्रीनगर पार्क गुरुबाग में सोमवार को आयोजित नववर्ष व लोहड़ी उत्सव में लोगों ने जमकर ठुमके लगाये। दरअसल, इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली ने मंच से से लोगो को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भीषण ठंड के बावजूद उनके गानो पर देर रात तक तालिया बजती रही।

पहली बार हुआ ऐसा आयोजन

श्रीनगर कालोनी में इस तरह का कार्यकम पहली बार हुआ। बताया जाता है कि श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शेवारमानी ने इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया इस बार लोहड़ी का पूर्व पूरी कालोनी ने एक साथ मनाया। वो भी उत्सव के साथ। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में ख़ुशी और उत्साह का संचार होता है।

इस दौरान कई फिल्मों का रीमिक्स गाना पसंद आया। वही, पार्क में ही लोहड़ी मनायी गई। समिति के पदाधिकारियों संग कालोनी वासियों ने लोहड़ी की आग जलायी तथा उसमे गजक, रेवड़ी और काला तिल डाला गया। इसके बाद भांगड़ा किया गया। समिति के अध्यक्ष अमित शेवारमानी, सचिव योगेश रूपानी व कोषाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल ने आगंतुको का स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम संयोजक विजय मोदी व रवि शंकर धन्यवाद ज्ञापन किया।

TOP

You cannot copy content of this page