वाराणसी(काशीवार्ता)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस एक दिवसीय दौरे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है और गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेगी। पीएम के कार्यक्रम का डेमो तैयार किया जाएगा, जिसमें शनिवार को उनकी डमी फ्लीट रिहर्सल भी शामिल है।
एसपीजी द्वारा एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक बाबतपुर एयरपोर्ट पर की जाएगी, जहां प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा होगी। 20 अक्टूबर को पीएम 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें सिगरा स्टेडियम, नमो घाट और बाबतपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास शामिल है।
एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। 75,000 वर्गमीटर में बनने वाली इस बिल्डिंग में 8 एयरोब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, पीएम 6 अन्य एयरपोर्ट्स के विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे, जिनमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा जैसे प्रमुख हवाई अड्डे शामिल हैं।
खेल प्रेमियों के लिए सौगात: सिगरा स्टेडियम का उद्घाटन
पीएम मोदी वाराणसी के खिलाड़ियों को समर्पित 325.65 करोड़ की लागत से बने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसमें जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं भी होंगी।
नमो घाट और सारनाथ का पुनर्विकास
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान 90 करोड़ की लागत से तैयार नमो घाट फेज 2 का उद्घाटन होगा। यहां पार्क, गंगा विसर्जन कुंड, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, और हेलीपैड जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। इस घाट को थल, जल, और नभ से जोड़ा जाएगा। सारनाथ क्षेत्र में भी 90 करोड़ की लागत से विकास कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें सड़कें, सीवेज, पार्किंग, और अन्य पर्यटक सुविधाओं का निर्माण शामिल है।
एसपीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एसपीजी के हाथों में होगा। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक हर जगह सशस्त्र जवान तैनात होंगे। एसपीजी, एटीएस, और 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। वीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स और ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाएगी।
जनसभा और आगामी योजनाओं की घोषणा
पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें 20,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और शहर के प्रमुख नागरिक शामिल होंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री आने वाले समय की योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।