वाराणसी(काशीवार्ता)। रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से दो ट्रेनें नई दिल्ली से रवाना होंगी, जबकि तीसरी ट्रेन वैष्णो देवी से दिल्ली जंक्शन होते हुए वाराणसी तक जाएगी।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ट्रेन संख्या 04087 विशेष सेवा 14 और 16 अगस्त को उपलब्ध होगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04088 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 15 और 17 अगस्त को चलेगी। इसके अलावा, एक और ट्रेन 04081 नई दिल्ली से 15 अगस्त को रवाना होगी, और वापसी में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 16 अगस्त को नई दिल्ली लौटेगी।
दिल्ली जंक्शन से वाराणसी के लिए भी आरक्षित विशेष ट्रेन सेवा का प्रबंध किया गया है। ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली जंक्शन से वाराणसी 14 से 18 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी, और वापसी में 04079 वाराणसी से दिल्ली जंक्शन 15 से 19 अगस्त के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार और सोमवार को उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, इंदौर के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच ट्रेन संख्या 04412 विशेष सेवा 14 अगस्त को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04411 इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए 15 अगस्त को उपलब्ध होगी। यह सेवाएं रक्षाबंधन के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएंगी।