पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विशेष प्रदर्शनी

स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के 07 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विभाजन की विभीषिका पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 16 अन्य स्टेशनों पर स्क्रीन डिसप्ले के माध्यम से डिजिटल प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाएगी।

इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करना और भारत के विभाजन की त्रासदी के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। प्रदर्शनी में विभाजन से संबंधित ऐतिहासिक फोटोग्राफ्स और उनसे जुड़े विवरण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे दर्शक विभाजन के दर्द को महसूस कर सकें।

प्रदर्शनी का आयोजन वाराणसी मंडल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, छपरा, बलिया, मऊ, देवरिया सदर और चौरीचौरा स्टेशनों पर किया जाएगा। इन प्रदर्शनों को रेलवे कर्मचारी, यात्री और आम जनता देख सकेंगे। साथ ही अन्य स्टेशनों पर स्क्रीन डिस्प्ले और ऑडियो के माध्यम से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे का यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन के समय के संघर्षों और बलिदानों को याद दिलाने का प्रयास है, जो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और एकता के महत्व को समझने में सहायता करेगा।

TOP

You cannot copy content of this page