वाराणसी में अवैध ऑटो व ई-रिक्शा के विरुद्ध चला विशेष चेकिंग अभियान, 440 वाहन चालान व 139 जब्त

वाराणसी। दिनांक 20 जुलाई 2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में शहर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ऑटो व ई-रिक्शा के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 440 वाहनों का चालान किया गया तथा 139 ऑटो/ई-रिक्शा को मौके पर सीज किया गया।

अभियान के दौरान दोनों अपर पुलिस आयुक्त सहित सभी राजपत्रित अधिकारी सड़क पर उतरे और थाना प्रभारियों के साथ मिलकर शहर के प्रमुख मार्गों और अति-व्यस्त चौराहों पर व्यापक चेकिंग की। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बिना परमिट, गलत रूट पर संचालन तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सम्मानजनक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा जाम व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित में यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे वाराणसी में एक आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं नियमबद्ध यातायात प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके।

TOP

You cannot copy content of this page