
– मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पीडीए पाठशाला पर जमकर गरजे योगी
बोले योगी आदित्यनाथ –
– सपा को बताया ‘कौरव दल’, कहा- भर्ती और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर युवाओं को लूटने में लगा रहता था पूरा कुनबा
– समाजवादी पार्टी की शिक्षा व्यवस्था ने ‘नकल को जन्मसिद्ध’ अधिकार बनाकर कर दिया था युवाओं का भविष्य चौपट
– डबल इंजन की सरकार स्थापित कर रही है शिक्षा के अत्याधुनिक केंद्र, 1 लाख 54 हजार स्कूलों का हुआ कायाकल्प
– सपा काल में स्कूलों में न क्लास थे, न शौचालय, आज अत्याधुनिक स्मार्ट और डिजिटल क्लास व लैब की मिल रही सुविधा
– कभी दंगों और अराजकता के लिए जाना जाता था मुरादाबाद, कुंदरकी उपचुनाव ने सपा के मंसूबों पर फेर दिया पानी
– कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा की जीत को मुरादाबाद की जनता द्वारा सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति को करारा जवाब
– पीएम के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को बल प्रदान कर रहे मुरादाबाद के हस्तशिल्पी, कर रहे 11 से 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट
– भर्ती और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर अगर किसी ने की पैसा लेने की हिम्मत तो ‘सड़ेगा जेल में’
– विदेशी सामान खरीदने से आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी विघटनकारी गतिविधियों में खर्च होगा आपका पैसा
– मुख्यमंत्री योगी ने मुरादाबाद में किया ₹1,172 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
– मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
– मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में संविधान साहित्य वाटिका का किया अवलोकन
– मुख्यमंत्री ने हनुमान मन्दिर वाटिका एवं वॉर म्यूजियम का भी किया निरीक्षण
– मुख्यमंत्री द्वारा संपन्न कराया गया बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार
– कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉलों और प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
मुरादाबाद, 6 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद में ₹1,172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने शिक्षा में नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बना दिया था, जिसके कारण युवाओं के सामने पहचान का संकट पैदा हो गया था। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “श्रद्धेय कल्याण सिंह ने बच्चों को ‘ग से गणपति’ पढ़ाने का कार्य किया, लेकिन सपा सरकार ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का काम किया।” उन्होंने सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला के दुष्प्रचार पर भी निशाना साधा, इसे शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास करार दिया। योगी ने कहा कि सपा ने शिक्षा के मंदिरों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अत्याधुनिक शिक्षा के केंद्र स्थापित कर रही है, जैसे अटल आवासीय विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत डिजिटल क्लास, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब, पेयजल, बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट बनाये गये हैं। जो भवन जर्जर थे उन्हें शिफ्ट करने के आदेश दिये गये, मगर कांग्रेस और सपा अपने संस्कारों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए पीडीए पाठशाला के नाम पर दुष्प्रचार कर रही है।
सपा के भर्ती घोटालों और वसूली पर हमला
योगी ने सपा सरकार के दौरान भर्तियों और ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुई वसूली और भेदभाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले ‘कौरव दल’ चाचा, भतीजा, भाई, काका, नाना के साथ वसूली में जुट जाता था, लेकिन 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भर्ती और ट्रांसफर में कोई धन उगाही नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में 2 लाख 16 हजार पुलिस भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुईं, जिनमें 60,244 नई भर्तियों में 12,245 बेटियों को शामिल किया गया। योगी ने कहा, “जो पैसा लेगा, वह जेल में सड़ेगा।”
सपा राज में गुंडागर्दी और माफिया का बोलबाला
मुख्यमंत्री ने सपा शासनकाल को अराजकता और माफिया राज का दौर बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का एजेंडा था और हर जिले में दंगे भड़काए जाते थे। इसके विपरीत, आज उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त है और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ और ‘वन कमिश्नरी वन यूनिवर्सिटी’ जैसे विकासोन्मुखी योजनाओं पर काम हो रहा है। योगी ने सपा पर आतंकियों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया।
जन्माष्टमी के भव्य आयोजन का दोहराया संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया था, लेकिन वर्तमान डबल इंजन सरकार इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाएगी। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के प्रत्येक थाने और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में जन्माष्टमी का उत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित होगा। साथ ही, प्रशिक्षु आरक्षियों को अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा, जिससे यह पर्व न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बने।
रक्षाबंधन और काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन और काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति को जोड़ते हुए कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ-साथ काकोरी ट्रेन एक्शन का पावन दिवस भी है। उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। योगी ने घोषणा की कि 8, 9 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश की बसों में माताओं-बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि रक्षाबंधन का पर्व और काकोरी के अमर बलिदानियों की स्मृति को सम्मान के साथ मनाया जा सके।
मुरादाबाद की हस्तकला को मिल है वैश्विक पहचान
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद की हस्तकला को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद, जो कभी अराजकता और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, अब अपनी उत्कृष्ट हस्तकला और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना के तहत ब्रॉस आइटम के लिए विख्यात है। योगी ने बताया कि मुरादाबाद आज 11 से 15 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने का श्रेय मुरादाबाद के कारीगरों को दिया, जिनमें से एक को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपील की कि त्योहारों पर ओडीओपी उत्पादों को उपहार में देकर स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा दें।
स्वदेशी खरीद से यूपी की अर्थव्यवस्था को बल
योगी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय सामान खरीदने से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हस्तशिल्पियों को लाभ होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी सामान खरीदने से पैसा आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी विघटनकारी गतिविधियों में खर्च हो सकता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान के साथ प्राण-प्रण से जुड़ें। मुरादाबाद का हुनर डबल इंजन सरकार के मंच से विश्व स्तर पर पहुंच रहा है।” यह आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को मजबूत करने का एक कदम है।
कुंदरकी उपचुनाव में जीत और विकास परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने कुंदरकी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को मुरादाबाद की जनता द्वारा सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जवाब बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण को चुना और सपा-कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी। योगी ने ₹1,172 करोड़ की 87 परियोजनाओं, जिनमें ₹640 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण और ₹532 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है, को मुरादाबाद के लिए उपहार बताया। उन्होंने इसे नये मुरादाबाद और नये उत्तर प्रदेश का प्रतीक करार दिया।
मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर नवजात बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉलों और प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख, महापौर विनोद अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, विधान परिषद् सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ हरिसिंह ढिल्लो, गोपाल अंजान, विधायकगण रितेश गुप्ता, रामवीर सिंह, सुशांत सिंह, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला, जिला प्रभारी राजेश यादव, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजय भान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
बॉक्स 1
संविधान पार्क, हनुमान पार्क और सैन्य म्यूजियम का किया अवलोकन
योगी ने मुरादाबाद नगर निगम (स्मार्ट सिटी योजना) द्वारा निर्मित संविधान पार्क, हनुमान पार्क और सैन्य म्यूजियम का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। उन्होंने जनता से इन स्थानों को देखने की अपील की, जो बाबा साहब अंबेडकर के संघर्ष, संविधान सभा के योगदान और भगवान हनुमान की भक्ति-शक्ति को दर्शाते हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत मुरादाबाद में हुए कार्यों की प्रशंसा की और इसे शहर की नई पहचान बताया।
बॉक्स 2
मुरादाबाद में उद्यमियों और लाभार्थियों को सीएम ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद दौरे के दौरान दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी ऊषा द्वारा ब्रेल लिपि में लिखी कविता ‘मेरा राज्य, प्यारा राज्य’ को ग्रहण किया और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया। उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना के तहत स्वाति वर्मा को मेटल वर्क के लिए 50 लाख रुपये का डेमो चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सुश्री शुभ्रा को सैलून चेन के लिए 25 लाख, मनोज कुमार को ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर के लिए 5 लाख, योगेंद्र कुमार को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 लाख, हिमांशु घोष को एक्वेरियम बनाने के लिए 5 लाख, अंकित कुमार सिंह को टेंट हाउस सर्विस के लिए 5 लाख, लक्ष्य सैनी को क्लोथ मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 लाख, कुमारी सोनम को साइबर कैफे के लिए 5 लाख और गीता रानी को बुटीक खोलने के लिए 4.5 लाख रुपये का डेमो चेक दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शन्नू बेग को और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ममता को आवास की चाबी सौंपी गई। इसके अलावा, निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के तहत अंकित और श्रद्धा को टैबलेट प्रदान किए गए। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह दीदी के लिए 7.89 करोड़ का डेमो चेक प्रदान किया। वहीं रविता को लखपति दीदी के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया।
डिजिलट मीडिया के उपयोग के लिए
Meta Keywords (Hindi)
योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी
मुरादाबाद
पीडीए पाठशाला
शिक्षा व्यवस्था
डबल इंजन सरकार
कुंदरकी उपचुनाव
हस्तशिल्प निर्यात
भर्ती घोटाला
आत्मनिर्भर भारत
जन्माष्टमी उत्सव
रक्षाबंधन
काकोरी ट्रेन एक्शन
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट
स्वदेशी अभियान
विकास परियोजनाएं
संविधान पार्क
स्मार्ट सिटी
Meta Keywords (English)
Yogi Adityanath
Samajwadi Party
Moradabad
PDA Pathshala
Education System
Double Engine Government
Kundarki By-election
Handicraft Export
Recruitment Scam
Atmanirbhar Bharat
Janmashtami Celebration
Raksha Bandhan
Kakori Train Action
One District One Product
Swadeshi Campaign
Development Projects
Constitution Park
Smart City
Trending Hashtags