रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे, मुलायम सिंह की जयंती पर आज रामनगर में मुलायम सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके शिद्दत से याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेताजी अपना जीवन किसानों, जवानों,मजदूरों, मजलुमो की भलाई के काम किया। मुख्यमंत्री बनकर चुंगी प्रथा खत्म करके इंस्पेक्टर राज खत्म कर व्यापारियों को राहत प्रदान किये थे।आपातकाल में जेल गए सभी क्रांतिकारी नेताओ को पेंशन देने का कार्यनेताजी ने ही किया था।नेताजी के बारे में जितना भी बोला जाय कम है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत सिंंह, ,धर्मराज भंटू, सुजीत गुप्ता प्रदेश सचिव व्यापार सभा, जितेन्द्र मलिक जिलाध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी,श्यामलाल यादव, विवेक राकी महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, संजय यादव पूर्व सभासद, रामकुमार यादव पार्षद, कमल जायसवा, आदि शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य प्रोग्राम में
धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी के जन्म दिवस पर पावर हाउस विद्यालय रामनगर में बच्चों को कलम और किताब वितरित किया गया। बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताया ,कि कैसे एक अध्यापक सुबे के एक छोटे से गांव से निकलकर भारत के सबसे बड़े सुबे के मुख्यमंत्री के रूप में तीन बार अपनी सेवाएं दी।
रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह ने निर्णय लिया कि शहीदों के पार्थिव शव के दर्शन उनके गांव और शोकाकुल परिवार के सदस्य भी करेंगे ।
PDA के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों के अलावा प्रदेश सचिव संगीता पटेल, मीडिया प्रभारी सौरभ आनंद, मजदूर सभा जिला अध्यक्ष जयसिंह टाइगर, अंकित चौरसिया, युवराज,
श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।