
वाराणसी(काशीवार्ता)। समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय भारत नर्सरी मंडुआडीह में समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के प्रदेश व्यापी छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान की सफलता के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में फ्रंटल संगठनो युवजन सभा, छात्र सभा, यूथ ब्रिगेड एवं लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष अपने अपने कार्यकारिणी के साथ उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने उपस्थित लोगों को छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के अंतर्गत सदस्यता अभियान, पीडीए वृक्षारोपण एवं पर्चा वितरण, शिक्षक सम्मान समारोह, वर्तमान राजनीति में नौजवानों की भूमिका पर संगोष्ठी, मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान की जानकारी दी। आगामी 10 सितम्बर तक चलने वाले अभियान में छात्रों नौजवानों के बीच जाकर पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालयों का निर्माण, छात्रसंघ बहाली,नए विश्वविद्यालय महाविद्यालय का निर्माण, शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार एवं आरक्षण में पारदर्शिता समेत सभी जनहित के मुद्दों पर छात्रों नौजवानों को जागरूक किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बताया कि वाराणसी में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान की सफलता के लिए महानगर में शिवम कश्यप प्रदेश महासचिव समाजवादी युजवन सभा, हसीब हसन प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, वाराणसी जिला में चन्द्रशेखर यादव प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजनसभा, सम्राट मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा को प्रभारी बनाया गया है।
जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने बताया कि 9 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में सदयस्ता अभियान, पीडीए पौधारोपण एवं पर्चा वितरण, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र और छात्राओं से सुझाव लेना। शिक्षक सम्मान समोराह आयोजित करना।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव आनंद मौर्या, ईशान श्रीवास्तव, मायाशंकर यादव, अभिषेक मिश्रा आरडी,ओ पी पटेल, कमलेश पटेल, शशि यादव,गोपाल यादव, कमलाकांत प्रजापति,अनूप नट, शिव प्रसाद गौतम, सचिन प्रजापति, दिलावर यादव, सुजीत मास्टर, इंजीनियर अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।