सपा बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों का समर्थन करने वाली पार्टी बन चुकी है- सीएम योगी

गाजियाबाद, 18 सितंबर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड घंटाघर में आयोजित वृहद रोजगार मेला को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 632 लाभार्थियों को ₹327 करोड़ से अधिक का ऋण और 6,000 से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए। सीएम योगी ने कहा कि रोजगार मेलों से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार को नई ऊंचाई मिली है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों का समर्थन करने वाली पार्टी बन चुकी है। उन्होंने सपा नेताओं पर धर्माचार्यों को माफिया कहने का भी आरोप लगाया और कहा कि सपा के अंदर “औरंगजेब की आत्मा” घुस चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया और दंगाइयों के गायब होने से सपा और कांग्रेस के नेता परेशान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस “भस्मासुर” की तरह हैं, जिन्होंने सत्ता में आने के बाद जनता की आस्था पर प्रहार किया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ये पार्टियाँ जातिवाद और वर्ग संघर्ष कराकर दंगाइयों को लूटपाट करने की छूट देती हैं।

सीएम योगी ने अगले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अब तक साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और सपा पर शायरी के माध्यम से भी कटाक्ष किया।

TOP

You cannot copy content of this page