Sonbhadra:कोतवाली पुलिस ने दुद्धी में हुई चोरी का किया खुलासा

दुद्धी। बीते माह पहले स्थानीय कस्बा में हुई अलग-अलग घटनाओं में चोरी को लेकर पुलिस की नींद हराम हो गई थी। वादकारी लगातार पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जगहों पर शिकायत कर रहे थे। एसपी सोनभद्र ने हाल ही में दुद्धी कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह को बड़ी जिम्मेदारी के साथ दुद्धी भेजा है। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बहुत कम समय में झारखंड से चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा करने में सफल हो गए। सीओ दुद्धी ने कोतवाली दुद्धी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार की तड़के भोर में करीब चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में चेकिंग कर रहा था। उसी दौरान खास मुखबिर की सूचना मिली कि कनहर नदी के पास दाह संस्कार घाट पर जाने वाले रास्ते पर खडे होकर कही जाने किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। कही भागने की फिराक में है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम ने मौजूद दो व्यक्ति एक महिला सभी घबराकर ईधर-उधर भागने का प्रयास किये तभी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों से पूछताछ करने के दौरान फालतू जबाब देते हुए ताल रहे थे। पुलिस ने सख्त तेवर के साथ पूछताछ की तो बताया कि राजा कुमार 24 पुत्र राजू राम, निशा देवी पत्नी राजू राम निवासी वार्ड न0. 01 स्वीपर बस्ती थाना दुद्धी एवं शम्भू राम 40 पुत्र बुद्दन राम निवासी डोमटोली गढ़वा झारखण्ड बताएं। इन लोगों ने बताया कि 26 अक्टूबर शिव प्रसाद जायसवाल वार्ड नं 11 दुद्धी व 19 दिसम्बर 2025 को शिखा अलंकार ज्वेलर्स के दुकान से चोरी की घटना हुई थी। जिसकी विवेचना उ0नि0 जयशंकर राय, उ0नि0 हरिकेश आजाद द्वारा किया जा रहा है। चोरों के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी का नगदी 42,500/-रूपये, आभूषण सफेद धातू 19 जोड़ी पायल, बिछियी 29 जोड़ी, राखी 02 जोड़ी, बैरवा 03 जोड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, व0उ0नि0 कुँवर सिंह, उ0नि0 हरिकेश राम आजाद, उ0नि0 श्री जयशंकर राय चौकी प्रभारी अमवार, उ0नि0 श्यामजी यादव, हे0का0 सर्वेश सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, खालिद खान, महताब अहमद, भागीचन्द्र यादव, का0 आनन्द यादव, विनोद सरोज, म0का0 संध्या यादव थाना दुद्धी रहे।

मामले में वांछित राज कुमार उर्फ गज्जू पुत्र राजू राम निवासी वार्ड नं0 01 स्वीपर बस्ती कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र । ( वांछित अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है जो अन्तराज्यीय शतिर चोर है ) लकी कुमार पुत्र राजू राम निवासी रामजनकी मंदिर दुर्गावाडी थाना शहर जनपद पलामू झारखण्ड उम्र करीब 23 वर्ष ( वांछित अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है जो अन्तराज्यीय शतिर चोर है )
3.राजा कुमार पुत्र स्व0 राजबली निवासी कुन्दन मोहल्ला हास्पिटल चौक सदर अस्पताल के मेदनीपुर शहर थाना जनपद पलामू (झारखण्ड)

TOP

You cannot copy content of this page