SOG-2 की टीम ने जुआ संचालन में 6 को दबोचा

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की एसओजी-2 टीम ने सोमवार को लल्लापुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी जुआ संचालित कर रहे छह लोगों को दबोच लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 33,020 रुपये नकद, पांच एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों में जुआ संचालन करने वाला घनश्याम जायसवाल और उसका सहयोगी संदीप जायसवाल शामिल हैं। इनके साथ मौके पर मौजूद चार अन्य खिलाड़ियों को भी हिरासत में लिया गया। सभी को थाने ले जाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, लल्लापुरा इलाके में लॉटरी के अवैध कारोबार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसओजी-2 की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध जुआ और लॉटरी कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

TOP

You cannot copy content of this page