SOG-2 की छापेमारी: शिवदासपुर से आठ जुआड़ी गिरफ्तार

वाराणसी।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर के एक मकान से एसओजी दो ने सोमवार को छापेमारी कर आठ जुआरियों को जूवा खेलते हुए गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एसओजी 2 को गोपनीय सूचना मिली थी कि शिवदासपुर में व्यापक पैमाने पर जुवा होता है।सूचना पर सोमवार को गोपनीय तरीके से दोपहर में छापेमारी कर मौके से आठ लोगो को गिरफ्तार कर मंडुवाडीह पुलिस को सौप दिया।
थानाध्यक्ष मंडुवाडीह अजय राज वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन जुवा खेलते पकड़े गए लोगो के पास से 6 मोबाईल और 22960 रुपये नगद बरामद हुआ है।पुलिस इन लोगो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page