प्रबन्ध निदेशक, पू0वि0वि0नि0लि0 के आवास पर लगा स्मार्ट मीटर

पूर्वांचल डिस्काॅम में अब तक 25,134 उपभोक्ताओं ने लगवाया स्मार्ट मीटर

उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य होगा निःशुल्क

स्मार्ट मीटर उपभोक्ता अपने रियल टाइम विद्युत खपत को देख सकेंगे ऊर्जावान ऐप पर

आर0डी0एस0एस0 योजना अन्तर्गत प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर के क्रम में दिनांक 14.08.2024 को प्रबन्ध निदेशक, पू0वि0वि0नि0लि0, वाराणसी के विद्युत नगर स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया गया।

स्मार्ट मीटिरिंग प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पूर्वांचल डिस्काम के सभी 21 जनपदों में कुल 73 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे साथ ही वितरण परिवर्तकों एवं फीडरों पर भी स्मार्ट मीटर स्थापित किये जायेंगे।

डिस्काॅम द्वारा उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निःशुल्क किया जायेगा। स्मार्ट मीटर बिजली खपत को सटीकता से मापने में सक्षम है जिससे उपभोक्ताओं को उनके वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होंगे। स्मार्ट मीटर में रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराने की सुविधा होने के कारण उपभोक्ता अपने बिजली के खपत को ऊर्जावान ऐप पर देख सकते हैं एवं विद्युत खपत को नियंत्रित करते हुए बिजली बिल में कमी ला सकते हैं।

स्मार्ट मीटर द्वारा मीटर सम्बन्धित सूचना दूरस्थ स्थान तक पहुंचाने एवं दूरस्थ स्थान से विद्युत आपूर्ति को नियंत्रण करने की सुविधा उपलब्ध है। इससेे उपभोक्ताओं को उपलब्ध होने वाली विद्युत आपूर्ति की सटीक जानकारी विभाग को उपलब्ध होगी जिससे विद्युत आपूर्ति सम्बंधित समस्याओं का न्यूनतम समय में निस्तारण किया जा सकेगा।

विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा सोलर रूफटाॅप प्लांट लगाये जाने की स्थिति में स्मार्ट मीटर को ही नेट-मीटर की तरह उपयोग किया जा सकेगा जिससे पूर्व की भांति मीटर बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्काॅम द्वारा अवगत कराया गया कि पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है एवं अब तक पूर्वांचल डिस्काॅम में 25,134 उपभोक्ताओं के द्वारा पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से निःशुल्क बदलवाने का लाभ प्राप्त किया जा चुका है। साथ ही उनके द्वारा सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि इस बहुउद्देश्य परियोजना का लाभ उठाये एवं विद्युत आपूर्ति एवं बिल से संबंधित होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाये।

TOP

You cannot copy content of this page