घर बैठे बनेगी बंदियों से मुलाकात की पर्ची: वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू

वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी जिला जेल में बंद कैदियों से मुलाकात अब आसान हो गई है। जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे मुलाकाती घर बैठे ही ऑनलाइन मुलाकात के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। पहले कैदियों के परिजनों को सुबह 7 बजे से लंबी लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब यह झंझट खत्म हो गया है।

जिला जेल के अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मुलाकाती मोबाइल या लैपटॉप से ई-प्रिजन वेबसाइट पर जाकर ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन पर्ची बनवा सकते हैं। इस पर्ची को जेल में दिखाने पर उन्हें सीधे इंट्री दी जाएगी। स्लॉट बुकिंग के बाद, मुलाकाती को तय समय पर जेल पहुंचना होगा। इस प्रक्रिया के लिए विजिटर को अपना और बंदी का विवरण भरकर एक ओटीपी के जरिए पंजीकरण करना होगा। इसके बाद प्राप्त रिफ्रेंस नंबर के माध्यम से मुलाकात का समय तय होगा। अब दूर-दराज से आने वाले मुलाकातियों को एक दिन पहले आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

TOP

You cannot copy content of this page