सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्र ने टीम संग किया साफ-सफाई अभियान

वाराणसी। सिगरा थाने में शनिवार को थाना प्रभारी संजय मिश्र के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, बैरक और आसपास के क्षेत्र की पूरी तरह सफाई की गई। अभियान में थाना स्टाफ के सभी पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और झाड़ू-पोछा लगाकर जगह-जगह जमा धूल-मिट्टी को हटाया।

सफाई के दौरान टूट-फूट वाले सामानों को व्यवस्थित किया गया और बेकार पड़े कागजों व कबाड़ को अलग कर निस्तारित किया गया। थाना परिसर के पेड़ों और पौधों के आसपास भी सफाई कर उन्हें पानी दिया गया, जिससे वातावरण और भी सुन्दर व हरियाली से भरपूर हो गया।

थाना स्टाफ ने इस पहल की सराहना की और इसे नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान को सराहा और कहा कि पुलिस का यह प्रयास समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

TOP

You cannot copy content of this page