सिगरा पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 05 बाल अपचारियों को चोरी के माल सहित पकड़ा

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिगरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए सिगरा पुलिस ने घरों के अंदर चोरी करने वाले पांच बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। सभी को चोरी के माल के साथ वसुंधरा नगर कॉलोनी स्थित रेलवे के जर्जर खाली क्वार्टर के पास से पकड़ा गया।

यह कार्रवाई मु0अ0सं0 0493/2025 धारा 305ए, 324(4) बीएनएस व बढ़ोतरी धारा 317(2) बीएनएस के तहत की गई है। मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने लिखित शिकायत दी कि उनके घर में चोरी हुई है। चोरों ने अलमारियां और बक्से तोड़ दिए तथा कंपनी का रखा सामान भी उठा ले गए।

पूछताछ में बाल अपचारियों ने बताया कि वे शिवनगर में पार्क के पास एक बंद पड़े मकान से पिछले दो दिनों से तार और टोटियां निकालकर इकट्ठा कर रहे थे। योजना थी कि भोर में फिर घर में घुसकर बचा सामान निकालें और एक साथ बेचकर पैसा आपस में बांट लें। इसी दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए बाल अपचारियों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page