लापरवाही बरतने के आरोप में एसआई निलंबित

दीनदयाल नगर(चन्दौली)। कार्य के प्रति लापरवाही के मामले गुरुवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने दीनदयाल कस्बा स्थित हल्का प्रभारी एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया ।

जानकारी के अनुसार अपराध नियन्त्रण व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही व रोकथाम तथा सार्वजनिक स्थानों पर पर शराब का सेवन करने वालो के विरूद्ध सभी थानो की चेकिंग अभियान चलाये जाने का निर्देश एसपी आदित्य लांग्हे ने दिया था।

इसी क्रम में थाना मुगलसराय के हल्का प्रभारी जनक सिंह द्वारा अपने हल्का क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी तथा इनके क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लघंन भी किया गया। लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया।

TOP

You cannot copy content of this page