
वाराणसी (काशीवार्ता)। राज्यसभा के पूर्व उपसभापति एवं केंद्रीय मंत्री स्व. श्याम लाल यादव की 99 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी कार्यशैली और जनसेवा की भावना को याद किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि श्याम लाल यादव की आमजन की सेवा कार्यशैली आज भी प्रासंगिक है, जिसे राजनेताओं को सीखना चाहिए। उनकी कार्यशैली के कुछ अंश मात्र को अपनाने से भी हम बड़ी जनसेवा कर सकते हैं। मुख्य वक्ता लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री नटवर गोयल ने स्व. श्याम लाल यादव से अपने पारिवारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए उन्हें जननेता बताया और कहा कि उनका समय अनुशासन अनुकरणीय है। उद्योगपति अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि स्व. यादव ने काशी के उद्योग जगत के हित के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। अध्यक्षता कर रहे काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि स्व. श्याम लाल यादव का कार्य अनुशासन आज के नेताओं के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं उपस्थित जनों द्वारा स्व. यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। स्वागत शालिनी यादव ने, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राज किशोर यादव ने तथा संचालन भारत भूषण ने किया। इस अवसर पर पूर्व महा प्रबंधक राजीव यादव, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, शेख जलालुद्दीन, अजय अज्जू, विनोद यादव, अधिवक्ता अजय कुमार द्विवेदी, राकेश रौशन, नेपाल की रचना यादव, डॉ. उमाकांत सिंह, अजनेश यादव, कमलाकर त्रिपाठी, राजेंद्र यादव एवं जितेंद्र साहनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।