रामनगर में आज नहीं होगी श्रीराम जन्म की लीला, अब 8 सितंबर को होगा मंचन


रामनगर (वाराणसी), काशीवार्ता। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में इस वर्ष भी एक खास स्थिति देखने को मिलेगी। चंद्र ग्रहण लगने के कारण रविवार 7 सितंबर को होने वाली श्रीराम जन्म आदि की लीला का मंचन नहीं किया जाएगा। रामलीला ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि इस कारण रविवार को रामलीला स्थगित रहेगी और अब यह लीला सोमवार 8 सितंबर को संपन्न कराई जाएगी।

रामलीला ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार को लीला का मंचन नहीं होगा, लेकिन धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। दोपहर लगभग 2:30 बजे रामबाग पोखरा स्थित क्षीरसागर में भगवान की आरती आयोजित की जाएगी। इसके बाद सोमवार को रामनगर किला के पास स्थित अयोध्या जी के मैदान में श्रीराम जन्म आदि की लीला का आयोजन किया जाएगा।

रामनगर की रामलीला का महत्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है। यहां हर वर्ष दशहरे के अवसर पर महीनों तक चलने वाली यह लीला देश-विदेश के दर्शकों को आकर्षित करती है। श्रीराम जन्म की लीला इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण और भव्य प्रसंग माना जाता है, जिसका इंतजार श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से करते हैं।

गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब चंद्र ग्रहण के कारण रामलीला प्रभावित हुई हो। वर्ष 2006 में भी गुरुवार को श्रीराम जन्म की लीला के दिन चंद्र ग्रहण लगा था, जिसके चलते उस दिन लीला का मंचन स्थगित करना पड़ा था। परंपरा के अनुसार ग्रहण के दिन धार्मिक अनुष्ठान और सार्वजनिक आयोजन स्थगित रखे जाते हैं। इसी परंपरा का पालन करते हुए इस बार भी लीला सोमवार को स्थानांतरित की गई है।


TOP

You cannot copy content of this page