श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना, सैकड़ों भक्त बाबा बर्फानी के करेंगे दर्शन

वाराणसी। हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शनों के लिए यात्रा की शुरुआत हो चुकी है | काश्मीर में बिगड़े हालत के बाद भी बाबा अमरनाथ के दर्शन पूजन के लिए काशी से भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है | धर्म की नगरी काशी से बुधवार की सुबह बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का तीसरा जत्था रवाना हो गया।

बता दें कि श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले दर्शनार्थियों का तीसरा जत्था कैंट स्टेशन से हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुआ। सैकड़ों की संख्या में गए भक्त पहले अमृतसर पहुंचेंगे फिर वहां से जम्मू होते हुए पहलगांव तक जायेंगे। इसके बाद का सफर भक्त पैदल ही तय करेंगे। लगातार 24 वर्षो से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन सौ लोगों के रहने और खाने -पीने की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है। इस संस्था की ओर हर साल तीन सौ लोगो को अमरनाथ बाबा के दर्शनों में सहयोग दिया जाता है। जिसमें संस्था खाने पीने के साथ ही जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं अगर वो भी दर्शन की कामना रखते हैं तो ये संस्था उनको दर्शन करवाने में अपना सहयोग प्रदान करती है।

इस अवसर पर मनीष गुप्ता, संतोष जायसवाल, प्रवीण सिंह, जीतेन्द्र साहनी, अखिलेश यादव, विनोद गुप्ता, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, पियूष गुप्ता, कुलदीप सिंह, मिंटू कुमार,राजकोट गुजरात के प्रभारी जीतेन्द्र भाई टाटमिया, दिनेश नन्दानि, धीरू भाई सोजित्रा, आदि लोगों ने अपना सहयोग दिए।

TOP

You cannot copy content of this page