
तीन थानों की पुलिस, आरएएफ समेत 400 जवान तैनात
पुलिस लाइन रोड पर हटाया जा रहा अतिक्रमण
वाराणसी -पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। तीन थानों की पुलिस और आरएएफ की टीम तैनात है। दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया है। 400 जवान तैनात हैं। रविवार सुबह साढ़े 10:30 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सबसे पहले जेसीबी से कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दुकानों को तोड़ा गई। इस दौरान कई दुकानों में सामान भी था। दायम खान मस्जिद की आड़ में अतिक्रमण करके आधा दर्जन से अधिक दुकानें बनाई गई थीं। उनको भी जेसीबी से ढहा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जबकि वाहनों को एक लेन से ही गुजारा जा रहा है। इस दौरान करीब एक किलो लंबा जाम लग गया। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह ने बताया- पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब तीन सौ मीटर तक रोड को चौड़ा किया जाएगा। 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। यहां 60 मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। सीएम योगी समेत वीआईपी गुजरते हैं इस रोड से माना जा रहा है कि सीएम योगी समेत अन्य वीआईपी का वाराणसी दौरा अधिकतर हेलिकॉप्टर से होता है। पुलिस लाइन में उनका हेलिकॉप्टर उतरता है और वहां से काफिला कार से सर्किट हाउस आता है। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक पक्की बाज़ार इलाके की सड़क कम चौड़ी होने के कारण आवागमन बाधित हो जाता है। कचहरी से पांडेयपुर, सारनाथ जाने के लिए इसी सड़क का अधिकतम इस्तेमाल होता है। इसलिए लगभग तीन सौ मीटर के रोड को चौड़ा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने नापी कर ली है। अतिक्रमण की जद में पैतीस मकान-दुकान हैं। सभी को मुआवजा दिया जा चुका है। यहां साठ मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी मार्ग को बंद कर दिया गया है। अब टीम पक्की बाजार की तरफ बढ़ गई है। अब वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा। दायम खान मस्जिद के बाहर करीब 6 से अधिक दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसमें रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, सिलाई केंद्र, चाय की दुकानें थी। इन सभी पर जेसीबी चल रहा है। कचहरी रोड पर इस बिल्डिंग के अगल बगल करीब बीस से अधिक दुकानें अतिक्रमण करके बनाई गई थी। इन सभी को पुलिस प्रशासन ने आज हटवा दिया।