मंडुवाडीह में दुकानदार जुटे लेकिन विरोध नही हुआ


वाराणसी।मंडुवाडीह चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर मजार की तरफ टूटी दुकानों के 43 दुकानदार रविवार को शाम 5 बजे चौराहे पर एकत्रित हुए।रविवार को टूटी दुकानों के मालिक इकठ्ठे हुए।किसी आशंका वश भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया ।

दुकान टूटने के विरोध में मडुवाडीह चौराहे पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी थी। व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने ऐलान किया था कि रेडियस को लेकर प्रस्तावित चौड़ीकरण के विरोध में रविवार को मडुवाडीह चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों के पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में फोर्स चौराहे पर इकट्ठा हो गई थी।
लेकिन वहां पर मंडुवाडीह व्यापार मंडल के बजाय मजार की तरफ टूटी हुई दुकान के दुकानदार ही विरोध करने के लिए जुटे।पत्रकारों से अपने पुनर्स्थापना की मांग कर वापस चले गए।

TOP

You cannot copy content of this page