गोवर्धन पूजनोत्सव में वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव, बोले— बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर करती है दिखावा

वाराणसी //
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव गोवर्धन पूजनोत्सव में शामिल होने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काकोरी में दलित बुजुर्ग से हुई घटना को निंदनीय बताया और कहा कि धर्म के नाम पर बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा करती है।

शिवपाल यादव ने कहा कि जहाँ-जहाँ घटनाएं होती हैं, बीजेपी सरकार बस उनकी गिनती करती है। देश में दलितों, किसानों और महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया बीजेपी की नाकामी छिपाने का काम कर रही है।

मायावती पर भी निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह बीजेपी से मिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलती।

शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी कुछ कहती है और करती कुछ और है, यही आरएसएस का भी चरित्र है। उन्होंने अपील की कि बीजेपी को देश और प्रदेश, दोनों से हटाना जरूरी है। लखनऊ की हालिया घटना पर भी उन्होंने सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।

TOP

You cannot copy content of this page