शिवसैनिको ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका, हिंदुओं पर हमले की कड़ी निंदा

रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता। शिवसैनिकों ने रविवार शाम को बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस सरकार का पुतला फूंका और हिंदुओं पर हुए हमलों और धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ के विरोध में सभा आयोजित की। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के संगठन प्रमुख हरि नारायण कसेरा और जिला उप प्रमुख प्रेम प्रजापति ने किया।

शिव सैनिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक संगठित प्रयास है, जो हिंदू धर्म के अनुयायियों को निशाना बनाता है। वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया कि वह अपने देश में हो रहे धार्मिक उत्पीड़न को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। इसके अलावा, हिंदू धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ और हमलों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया और भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई।

जिला उप प्रमुख प्रेम प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर सख्त कदम नहीं उठाया, तो इसका विरोध जारी रहेगा।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में शिवसैनिकों के अलावा संतोष देवासी, राधे कृष्णा, विक्की सोनकर, कन्हैया सेठ, संजय सेठ, अनुज विश्वकर्मा, विशाल सोनकर, शिवम, कृष्ण सिंह, और अनिल सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

TOP

You cannot copy content of this page