
वाराणसी(काशीवार्ता)।शारदीय नवरात्र-2024 के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कला रूपों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन धाम स्थित सांस्कृतिक मंच पर संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी जी थे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंदिर न्यास के सम्मानित सदस्य जैसे पं. दीपक मालवीय, पं. प्रसाद दीक्षित, और प्रो. ब्रजभूषण ओझा ने भी सहभागिता की। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति और संस्कृति के इस अनूठे संगम की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान, जिन कलाकारों ने विभिन्न शास्त्रीय और लोक कलाओं में अपनी विशिष्टता और समर्पण दिखाया, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक नीलकंठ तिवारी जी ने कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और कला से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर अपनी कला में निखार लाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के आशीर्वचन और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के साथ हुआ। इस सफल आयोजन के लिए मंदिर न्यास और आयोजकों ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आशा जताई, ताकि स्थानीय संस्कृति और कला को बढ़ावा मिलता रहे।
