शंकराचार्य ने कहा – भारत में सनातनी राजनीतिक विचारधारा होना नितांत आवश्यक


कटिहार, बिहार, 19 सितम्बर 2025

गौमाता के प्राणों की रक्षा व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु चल रही गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंतर्गत परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 जी महाराज का कटिहार आगमन हुआ। इस अवसर पर गौभक्तों ने पुष्पवर्षा व जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत, अभिनंदन और वंदन किया।

शंकराचार्य जी के पूर्णिया से कटिहार आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर मार्ग में अनेकों स्थानों पर गौभक्त व सनातनी जनमानस स्वतः प्रेरणा से सड़कों पर उमड़ पड़ा। अपने बीच शंकराचार्य जी को पाकर लोगों के हर्ष की सीमा नहीं रही।

गौमाता रक्षा प्रथम उद्देश्य

कटिहार में आयोजित गौमतदाता संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि हमारा पहला मुद्दा गौमाता की रक्षा है। हमने सभी राजनीतिक दलों से इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया, किंतु कोई भी पार्टी सामने नहीं आई। इसलिए अब हमें स्वयं सनातनी मतदाताओं को जागरूक कर गौमतदाता बनाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा से गौभक्त प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे, ताकि वे गौमाता के प्राणों की रक्षा हेतु जनता का समर्थन और वोट प्राप्त कर सकें।

“कोई भी दल हिंदू पार्टी नहीं”

शंकराचार्य जी ने कहा कि भारत में 100 करोड़ से अधिक हिंदू रहते हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि उनकी भावनाओं को स्वर दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जो राजा गौहत्या करवाता है, वह कैसा हिंदू राजा है?” इसलिए अधर्म के मार्ग पर बढ़ चुकी राजनीति को नियंत्रित कर सनातनी मूल्यों की स्थापना करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जब राजा अपने मार्ग से भटकता है, तो धर्मगुरु का कर्तव्य है कि उसे सद्मार्ग पर लाए। इसी दायित्व का निर्वहन हम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी सहित कोई भी राजनीतिक दल हिंदू पार्टी नहीं है, इसलिए सनातनी जनता इस भ्रम में न रहे।

अन्य वक्ताओं का संबोधन

मतदाता संकल्प सभा को स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी जी महाराज, देवेंद्र पांडेय, राजीव झा, संजय जैन सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय व शैलेन्द्र योगी ने दी।


TOP

You cannot copy content of this page