शाहरुख को मिलेगा यह सम्मान, बनेंगे पहले भारतीय

न्यूज़ डेस्क। सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की। उन्होंने साल 2023 में तीन सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर झड़े गाड़ दिए। सबसे पहले शाहरुख ‘पठान’ में धूम मचाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी अपनी चमक बिखेरी। शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख का हर अंदाज प्रशंसकों को लुभाता है।

फिलहाल बड़ी खबर ये है कि शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में करिअर अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने आज मंगलवार (2 जुलाई) को इसकी जानकारी दी। शाहरुख ‘पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्तित्व भी हैं। उनसे पहले इतालवी फिल्म निर्माता फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी गायक-अभिनेता हैरी बेलाफोनेट और मलेशियाई निर्देशक त्साई मिंग-लियांग को यह सम्मान मिला था।

शाहरुख को 10 अगस्त को स्विटजरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में यह अवार्ड दिया जाएगा। समारोह के दौरान दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की साल 2002 की फिल्म ‘देवदास’ भी दिखाई जाएगी। फिल्म में शाहरुख, ऐश्वर्या रॉय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ थे। शाहरुख 11 अगस्त को जनता के लिए खुली बातचीत के लिए फोरम @ स्पेजियो सिनेमा में भी दिखाई देंगे।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, “लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में, भारतीय सुपरस्टार और वैश्विक आइकन शाहरुख खान को फेस्टिवल के करिअर अचीवमेंट अवार्ड, प्रतिष्ठित पारदो अल्ला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय करिअर को ट्रिब्यूट देगा। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक निदेशक जियोना ए नाजारो ने कहा कि ‘जीवित किंवदंती’ का स्वागत करना समारोह के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

TOP

You cannot copy content of this page