डीडीयू अस्पताल के पास सड़क पर बह रहा मल जल, राहगीरों का चलना दुश्वार

वाराणसी (काशीवार्ता)। पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के द्वित्तीय गेट के पास सीवर जाम होने की वजह से सड़क पर मल जल बह रहा है। इससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी के कारण स्थानीय लोग का रहना दूभर हो गया है। गंदे पानी के चलते सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। गंदे पानी के छींटों से भी लोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में जलकल विभाग के जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

TOP

You cannot copy content of this page