
लखनऊ से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस शुक्रवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस थाना फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32 पर आगे चल रहे एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सहायक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से माहौल दहला उठा।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 2:50 बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस करीब 30 मीटर तक ट्रेलर में घसीटती चली गई। इस दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे, जो अचानक हुई इस जोरदार टक्कर से घबरा उठे। कई यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हादसे में सहायक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मुख्य चालक, जो केबिन में सो रहा था, वह भी केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना फतेहाबाद की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के तहत घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बस और ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई और क्या वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है।
यह हादसा एक बार फिर से एक्सप्रेसवे पर रात के समय यातायात सुरक्षा के गंभीर प्रश्न खड़े करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी दूरी की बसों के संचालन में चालक की थकान और लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।