परनी ग्राम में सेवा का संगम: 125 को कंबल, 250 को भोजन और बच्चों को मिली स्टेशनरी



म्योरपुर/सोनभद्र।
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इसी संकल्प के साथ आज ग्राम सभा परनी में परोपकार सेवा समर्पण समिति और स्प्रिंकलिंग इस्माइल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जरूरतमंदों की सहायता के साथ-साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कदम उठाए गए।बढ़ती ठंड को देखते हुए, श्री आर. एन. यादव एवं पूर्व प्रधान मनोज यादव के विशेष सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 125 असहाय एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की इस ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर सुकून साफ देखा जा सकता था।​सेवा का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा, समिति द्वारा लगभग 250 लोगों को बड़े ही प्रेम और आदर के साथ स्वरुचि भोज कराया गया। साथ ही, शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव के लगभग 50 स्कूली बच्चों को स्टेशनरी (कॉपी, पेन आदि) वितरित की गई, ताकि संसाधनों की कमी उनके सपनों के आड़े न आए। इस अवसर पर श्री आर. एन. यादव और पूर्व प्रधान मनोज यादव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। संस्था के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि इस तरह के जनहित के कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
​कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने संस्थाओं और अतिथियों के इस परोपकारी कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस मौके पर राजकुमार यादव (परोपकार सेवा) हेमंत लोढ़ा (स्प्रिंकलिंग स्माइल) कल्पना शुक्ला,गीता देवी ,हीरालाल यादव आनंद शुक्ला, अनिल सिंह, संगीता , कीर्ति, साक्षी, प्रतिभा, श्वेता, सरिता, मनोज यादव, विमलेश यादव ,अशोक , अनुराग , श्रीकांत ,खोमेश्वर, गोपाल , विनोद, रवि ,हीरालाल, शिव शंकर ,महेंद्र ,धर्मेंद्र ,धीरज, संदीप, अनूप ,आशीष ,कमलेश, रतन प्रसाद, आर.के.ठाकुर , सी. एल.साहू रविंद्र सिंह बलिराम मौर्य ,सावित्री मौर्य, आर. के.मौर्य श्रीनिवास ,योगेंद्र ,अशोक, प्रमोद, सत्यनारायण, जगत नारायण ,राजेंद्र, आदि लोगों के साथ सैकड़ो ग्रामीण वासी कार्यक्रम में मौजूद थे.

TOP

You cannot copy content of this page