वाराणसी – बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण को लेकर अहम निर्णय लिया है। विभाग द्वारा एक माह का राशन अग्रिम रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बारिश के कारण किसी को खाद्यान्न की कमी न हो। मई में जून, जून में जुलाई और जुलाई में अगस्त माह का राशन पहले ही बांटा जा चुका है। इसी क्रम में अब 25 अगस्त के बाद सितंबर माह का राशन भी लोगों को एडवांस में दिया जाएगा।
जिलापूर्ति अधिकारी कैबी सिंह ने जानकारी दी कि सभी कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि राशन वितरण में किसी भी कार्डधारक को असुविधा न हो। विभाग का लक्ष्य है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बारिश के चलते राशन वितरण में कोई बाधा न आए और सभी लाभार्थियों को समय पर अनाज मिल सके।