वाराणसी (काशीवार्ता)। यूपीएसए द्वारा चल रहे फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत एक मैत्रीपूर्ण मैच में शनिवार को इंटर काशी की टीम ने वरुणा को 4-2 से पराजित कर दिया। सीनियर सिटीजन की टीम इंटर काशी ने शुरुआती दौर में ही गोल कर अपनी बढ़त बना ली। कुछ देर बाद ही वरुणा की तरफ से पिंटू ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
खेल के द्वितीय हाफ में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्ताक अली के खूबसूरत पास पर अरविंद ने बिना कोई गलती करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन यह बढत बहुत देर तक नहीं रही और खेल समाप्त होने से दो मिनट पूर्व ही सोनू ने वरुणा की तरफ से गोल कर स्कोर 2-2 बराबर कर दिया। पेनाल्टी शूटआउट में इंटर काशी की तरफ से साकेत और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुस्ताक अली ने सही निशाना लगाया।
वही वरुणा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शम्सी रजा गोल करने से चूक गए और इंटर काशी ने 4-2 से मुकाबला जीत लिया। मैच के निर्णायक चंदन राठौर एवं उद्घोषक दिनेश नेगी रहे। इस दौरान शरद सिंह, सतेंद्र बहादुर सिंह, किरण, पलक व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया सहायक मेजर डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने दी।