Sengol Controversy: मायावती ने सपा को लगाई फटकार, कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें

लखनऊ। सदन में सेंगोल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने संसद से सेंगोल को हटाने की मांग की है जिसके बाद इस पर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए सपा पर निशाना साधा है।

मायावती ने कहा, ”सेंगोल को संसद में लगाना या नहीं, इस पर बोलने के साथ-साथ सपा के लिए यह बेहतर होता कि यह पार्टी देश के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के हितों में तथा आम जनहित के मुद्दों को भी लेकर केन्द्र सरकार को घेरती। ”

उन्होंने आगे कहा है, ”जबकि सच्चाई यह है कि यह पार्टी अधिकांश ऐसे मुद्दों पर चुप ही रहती है तथा सरकार में आकर कमजोर वर्गों के विरूद्ध फैसले भी लेती है। इनके महापुरूषों की भी उपेक्षा करती है। इस पार्टी के सभी हथकण्डों से जरूर सावधान रहें।”

गौरतलब है कि यूपी के मोहनलालगंज सीट से नवनिर्वाचित सपा सांसद आरके चौधरी ने संसद में संगोल का विरोध किया है। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा था। जिसमें ‘सेंगोल’ को राजशाही का प्रतीक बताते हुए उसके स्थान पर संविधान की विशाल प्रति स्थापित करने की मांग की थी।

TOP

You cannot copy content of this page