हिन्दी-राष्ट्रीय एकता और समृद्धि का आधार विषयक पर सेमिनार का हुआ आयोजन

स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में मना हिंदी पखवाड़ा दिवस

वाराणसी। परमानंदपुर स्थित स्वामी अतुलानन्द हिंदू महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत ‘हिन्दी-राष्ट्रीय एकता और समृद्धि का आधार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता उदय प्रताप स्वायत्तशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डा.राम सुधार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस.के.शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। वक्ता डा.राम सुधार सिंह ने कहा कि हिन्दी दुनिया की सबसे सुंदर भाषा होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति की पहचान है। आह्वाहन किया कि हमें हिन्दी के साथ-साथ अपने क्षेत्रीय भाषा का भी प्रचार प्रसार करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह ने हिंदी का ज्यादा प्रयोग करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि राजभाषा समिति के सदस्य धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने भी हिंदी के प्रयोग के लिए छात्रों को प्रेरित किया। अतिथियों ने महाविद्यालय में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली असमा सिद्दीकी, कौशिकी व अभिन्या को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन डा.गरिमा सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह राहुल सिंह ने देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महाविद्यालय में पौधारोपण किया।

TOP

You cannot copy content of this page