सेमीकंडक्टर में भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करेगा सेमीकॉन इंडिया: सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, 11 सितंबर: सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन, डिजाइन और टेक्नोलॉजी विकास में ग्लोबल लीडर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उत्तर प्रदेश आज देश-दुनिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यातक के रूप में तेजी से उभर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और कंपोनेंट निर्माण में 55% और 50% की हिस्सेदारी हासिल की है। इसके साथ ही सैमसंग इंडिया का डिस्प्ले यूनिट प्लांट भी उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा है और राज्य डाटा सेंटर का हब बनता जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है और इस दिशा में सेमीकंडक्टर नीति-2024 लागू की गई है। इस नीति में पूंजीगत सहायता, ब्याज उपादान, भूमि मूल्य और विद्युत शुल्क में छूट जैसे प्रावधान शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ के माध्यम से 450 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश ने “अचीवर स्टेट” का दर्जा प्राप्त किया है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आईटी, डाटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में खास ध्यान दे रहा है। राज्य में प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियां जैसे मीडिया टेक, ईआरएम, क्वॉलकॉम, सिनॉप्सिस कैंडेंस आदि अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश को वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के इंजीनियर्स के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम हो रहा है। प्रदेश में ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट डेडीकेटेड कॉरिडोर से लेकर वाराणसी में इनलैंड वाटर-वे और मल्टी-मॉडल टर्मिनल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टॉय सिटी, अपैरल पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क जैसे प्रोजेक्ट भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, सांसद महेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कार्य कर रहे देश-विदेश के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page