
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा विश्वविद्यालय से संबद्ध वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों के 227 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि बीए, बीएससी और बीकॉम के तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 जनवरी तक संपन्न होंगी, जबकि पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा की सुचारू व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठा लिए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 44 संकलन केंद्र बनाए गए
परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को संग्रह करने के लिए 5 जिलों में 44 संकलन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कापियों का संकलन कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय में होगा। परीक्षा के लिए नोडल सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी
सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए समस्त जिलों में प्रभावी योजना बनाकर पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की है, जिससे परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।