
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर से अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान शहर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करने के साथ ही 8 नवंबर की सुबह वाराणसी स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीआईजी शिवहरी मीना ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के रूट में आने वाले हर मकान और दुकान का सत्यापन किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा न हो। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान शहर में कई जगह रूट डायवर्जन लागू किए जाएंगे। विशेष रूप से स्टेशन, लहरतारा, बरेका और बीएचयू की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शहर में जगह-जगह पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है। वाराणसी प्रशासन का दावा है कि पीएम मोदी के स्वागत और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरी तरह से तैयार हैं।
