धनतेरस, दीपावली, काली प्रतिमा स्थापना एवं अन्नकूट पर्व के मद्देनजर वाराणसी पुलिस की सुरक्षा तैयारियां

वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, डॉ. एस चन्नप्पा ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर स्वर्णकार समुदाय के साथ सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी का उद्देश्य त्योहारों के दौरान बाजारों और मंदिर परिसरों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

डॉ. चन्नप्पा ने धनतेरस, दीपावली, काली प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर परिसर का दौरा कर वहां अन्नकूट पर्व के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी श्री गौरव वंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू कद्यान, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। पुलिस दल ने प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से संवाद किया, उन्हें त्योहारों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी, और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की।

पुलिस प्रशासन के इन प्रयासों का उद्देश्य वाराणसी के नागरिकों और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, जिससे कि सभी त्योहार शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सकें।

TOP

You cannot copy content of this page