वाराणसी- (काशीवार्ता) -देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुगम यातायात को लेकर सीपी मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खांका खींचा और मातहतों को निर्देशित किया।
सीपी ने कहा कि देव दीपावली व गंगा महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा सर्वोपरि है, विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के दौरान पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए योजना तैयार करने को कहा। भीड़ प्रबन्धन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर मजबूत बैरिकेटिंग की जायेगी साथ ही बैरियर लगाने को कहा। सुरक्षा के बाबात गंगा में और आसपास के घाटों की निगरानी करने के लिए अस्थायी वॉच टॉवर लगाने को कहा साथ ही पब्लिक
एड्रेस सिस्टम का प्रयोग करने को कहा। सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत ट्रैफिक डायवर्जन व नो-एण्ट्री प्लान बनाये जाने को निर्देशित किया साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा।
विशेष अभियान चलाकर हटावायें अतिक्रमण विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने को कहना निधीरित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा व बिना परमिट ऑटो के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा। गंगा घाटों, घाटों के आवागमन के
ऊंची इमारतों पर रहेगी पुलिसकर्मियों की तैनाती
यातायात प्रबंधन और गंगा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने का निर्देश
घाट किनारे होटल लॉज का होगा सत्यापन, सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जायेगी नजर
रास्तों, महत्वपूर्ण गलियों एवं ऊंची इमारतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती करने को निर्देशित किया।
नौका संचालन को लेकर किया निर्देशित नौका संचालन में सुरक्षा निर्देशों यथा निधर्धारित सवारी, लाइफ जैकेट, अनुभवी नाविकों को ही गंगा में संचालन की अनुमति होगी। बिना लाइफ जैकेट के संचालन पर कड़ी कार्रवाई होगी। नावों के आवागमन के दृष्टिगत गंगा नदी में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाया जायेगा। सुरक्षा के लिए गंगा में एनडीआरएफ, जल पुलिस, फ्लड कंपनी पीएसी, गोताखोरों की रहेगी मौजूदगी रहेगी। घाटों के आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटलों, धर्मशालाओं व भवनों में रहने वाले किरायेदारों का होगा सत्यापन, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है नजर ।
बैठक में ज्वाइंट सीपी डॉ० के० एजिलरसन, एडिशनल सीपी एस. चन्नप्पा सभी डीसीपी, एडसीपी, एसीपी मौजूद रहे।