
वाराणसी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई। एक श्रद्धालु स्पाई कैमरे से लैस चश्मा पहनकर मंदिर परिसर में फोटो खींचता हुआ पकड़ा गया। बाबा दरबार में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया और चौक थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए श्रद्धालु की पहचान बेनडापुडी प्रुधवी राजू पुत्र बेनडापुडी नागा राजू, निवासी सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) के रूप में हुई। वह अपने परिवार — मां बड़ालक्ष्मी, पत्नी मैत्री और मामा रवि — के साथ सोमवार को वाराणसी पहुंचा था। सभी लोग कचौड़ी गली स्थित शिवाश्रय होटल में ठहरे हुए थे।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रुधवी राजू ने मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले स्पाई कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था। मंदिर परिसर में घूमते हुए उसने इस कैमरे से कुछ तस्वीरें खींचीं। सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर तब पड़ी जब वह बार-बार चश्मे को छूते और इधर-उधर कैमरे का एंगल बदलते हुए दिखाई दिया। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें कैमरे वाला चश्मा बरामद हुआ।
जांच में यह सामने आया कि कैमरे से उसने केवल तीन तस्वीरें ली थीं, जिनमें उसकी मां मंदिर परिसर में नजर आ रही थीं। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका कोई गलत इरादा नहीं था। वह सिर्फ अपनी मां की याद के लिए कुछ तस्वीरें लेना चाहता था क्योंकि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे ले जाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे उपकरण की जांच कराई। इसमें कोई संदिग्ध सामग्री या वीडियो नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने वेरिफिकेशन के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मंदिर प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर जांच की कि श्रद्धालु स्पाई कैमरा लेकर परिसर में कैसे पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय हैं और आगे से ऐसे उपकरणों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।