गंगा महोत्सव और देव दीपावली के लिए वाराणसी घाटों का सुरक्षा निरीक्षण

वाराणसी (काशीवार्ता)।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ गंगा महोत्सव, देव दीपावली और नमो घाट के लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत गंगा घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मी, महिला पुलिस और सादे वस्त्रों में एंटीरोमियो टीम तैनात रहेंगी। पर्यटकों की सुरक्षा हेतु घाटों पर बैरिकेटिंग की जा रही है और आने-जाने के मार्ग निर्धारित किए जाएंगे। निगरानी हेतु वॉच टॉवर पर पीए सिस्टम लगाए जाएंगे, और पुलिसकर्मी ड्रैगन लाइट और वायरलेस सेट के साथ रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। गंगा नदी और घाटों को जोन और सेक्टर में बांटकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को बिना लाइफ जैकेट के नौका पर नहीं जाने दिया जाएगा, और नौका संचालन के सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी बाढ़ दल, जल एम्बुलेंस और गोताखोर भी नदी में तैनात रहेंगे। नावों के आवागमन के लिए निर्धारित मार्ग होंगे।

यातायात की सुगमता के लिए रूट डायवर्जन और नो-एंट्री प्लान तैयार किए गए हैं, जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल, नीतू, राजेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page