बीएचयू में स्नातक प्रवेश की दूसरी सूची आज, 3400 सीटों पर होगा आवंटन

वाराणसी(काशीवार्ता)।बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में स्नातक (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार शाम 6 बजे दूसरी प्रवेश सूची जारी की जाएगी, जिसमें लगभग 3400 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। बीएचयू ने 27 और 31 अगस्त को तीसरे और चौथे चरण में प्रवेश की योजना भी बना ली है, अगर सीटें खाली रह जाती हैं।

बीएचयू की 8894 स्नातक सीटों के लिए पहली प्रवेश सूची जारी की गई थी, जिसमें से लगभग 5500 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक प्रवेश ले लिया है। इन अभ्यर्थियों ने मंगलवार रात 11:59 बजे तक अपनी फीस जमा कर दी थी। बीएचयू ने फीस जमा करने में असफल अभ्यर्थियों की दावेदारी को खारिज कर दिया है।

अब बची हुई 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए गुरुवार शाम 6 बजे दूसरी सूची जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक अपनी फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद, तीसरे चरण का सीट आवंटन 27 अगस्त को और चौथे चरण का सीट आवंटन 31 अगस्त को किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page