लायंस क्लब काशी का द्वितीय अधिष्ठान समारोह सम्पन्न

वाराणसी। लायंस क्लब काशी का अधिष्ठान समारोह में हर्सोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ। मुख्यअतिथि मण्डलाध्यक्ष लायंस बलवीर सिंह बग्गा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कहा कि क्लब गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई, बीमार बच्चों व बुजुर्गों के इलाज के लिए सहायता करने में दृढ़संकल्पित है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष एमसीएस लायंस जे.एन.श्रीवास्तव ने काशी क्लब के सदस्यों को बेहतर कार्य करने का मार्ग दर्शन दिया। ला.वीरेन्द्र गोयल ने क्लब के अध्यक्ष असिम वर्मा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्यों का पालन कराया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में ला.उदय चन्दानी ने सभी का मार्ग दर्शन किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष असिम वर्मा ने कहा कि इस वर्ष क्लब का सेवा कार्य नवीन गतिविधियों के साथ शुरू किया जायेगा। इस दौरान ला.वी.पी.श्रीवास्तव, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज मौर्या, अनुज अग्रवाल, पियूष वर्मा, डा.शान्तनु मिश्रा, अनुज भार्गव, मुकुल गुप्ता, राममोहन गुप्ता, संजय बरनवाल, बसंत लाल मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डा.अरविन्द कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

TOP

You cannot copy content of this page