
सिंधोरा (काशीवार्ता) – शनिवार को सिंधोरा थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर एसडीएम पिंडरा, प्रतिभा मिश्रा और थाना प्रभारी, निकिता सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों की शिकायतें सुनीं। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
इस दौरान पुलिस और राजस्व से संबंधित कुल चार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से दो प्रार्थना पत्र पुलिस से संबंधित थे जबकि शेष दो प्रार्थना पत्र राजस्व से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस थाना दिवस में प्रस्तुत सभी प्रार्थना पत्रों को लंबित रखा गया।
थाना दिवस का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को तत्काल सुनना और उनका समाधान निकालना था।
स्थानीय लोगों का मानना है कि लंबित मामलों का समय पर निस्तारण न होने से उनकी समस्याओं का समाधान लंबा खिंच सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों की जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।