अलीनगर(चंदौली)काशीवार्ता। स्थानीय थानाक्षेत्र के बिलारीडीह के पास एनएच 19 पर वाराणसी की तरफ से अपनी माँ व बेटा को लेकर घर आ रहे एक युवक की स्कूटी में बुधवार प्रातः किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक नेगुरा गांव निवासी 40 वर्षीय लालबहादुर मौर्या उर्फ गुड्डू मौर्या अपनी मां नगीना देवी,70 वर्ष और पुत्र शिवम मौर्य 8 वर्ष के साथ मंगलवार को वाराणसी गये थे। उनका बड़ा पुत्र वाराणसी में रहकर पढ़ाई करता है। उसका कल जन्मदिन था। जिसमें शरीक होकर बुधवार प्रातः अपनी मां व बेटे शुभम को स्कूटी से लेकर वाराणसी से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह बिलारीडीह के समीप एनएच 19 पर पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात डम्फर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गंभीर चोट लगने की वजह से नगीना देवी व लालबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी में टक्कर मारने के बाद उक्त चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि डम्फर की टक्कर से स्कूटी सवार माँ बेटे की मौत हो गई है एक बच्चा घायल है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डम्फर की तलाश की जा रही है।