वाराणसी- (काशीवार्ता) -जैतपुरा थाना क्षेत्र में सिटी रेलवे स्टेशन (अलईपूरा) के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे सारनाथ के पैगम्बरपुर निवासी 15 वर्षीय सत्यम मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा शख्स बाल-बाल बच गया।टक्कर के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचकर जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सत्यम के परिवार में कोहराम मच गया ।हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। रेलवे स्टेशन के अंदर स्थित आशुतोश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शंकरनाथ पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ ई- रिक्शा और ऑटो वाले सड़क घेरे रहते हैं जिसकी वजह से आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं। ई- रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी से अक्सर इस रोड पर जाम लगा रहता है।